धार्मिक आंदोलनों पर GK MCQs – मध्यकालीन भारतीय इतिहास

धार्मिक आंदोलनों पर GK MCQs – मध्यकालीन भारतीय इतिहास

मध्यकालीन भारतीय इतिहास में धार्मिक आंदोलनों ने समाज और संस्कृति को गहराई से प्रभावित किया। भक्ति आंदोलन और सूफी आंदोलन जैसे आंदोलनों ने धार्मिक सहिष्णुता, समाज सुधार, और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा दिया। इन आंदोलनों ने समाज में जाति और वर्ग विभाजन को चुनौती दी और समर्पण, प्रेम, और एकता के संदेश को प्रसारित किया। इस सेक्शन में हम आपको धार्मिक आंदोलनों पर GK MCQs प्रदान कर रहे हैं, जो UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे और अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा सूफी सिलसिला भारत में नहीं फैला?
a) चिश्ती
b) सुहरावर्दी
c) कादिरी
d) मौलवी

Show Answer

Correct Answer: d) मौलवी
Explanation: मौलवी कोई सूफी सिलसिला नहीं है। भारत में प्रमुख रूप से चार सूफी सिलसिले फैले – चिश्ती, सुहरावर्दी, कादिरी और नक्शबंदी। ये सिलसिले मध्यकालीन भारत में इस्लाम के प्रसार और भारतीय समाज पर उसके प्रभाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूफी संतों ने अपने उदार विचारों और समन्वयवादी दृष्टिकोण से हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा दिया।

Q12. वल्लभाचार्य द्वारा प्रतिपादित दर्शन का नाम क्या है?
a) अद्वैतवाद
b) विशिष्टाद्वैतवाद
c) द्वैतवाद
d) शुद्धाद्वैतवाद

Show Answer

Correct Answer: d) शुद्धाद्वैतवाद
Explanation: वल्लभाचार्य ने शुद्धाद्वैतवाद का प्रतिपादन किया। इस दर्शन के अनुसार, ब्रह्म ही एकमात्र सत्य है और जगत उसकी अभिव्यक्ति है। वल्लभाचार्य 15वीं-16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध वैष्णव आचार्य थे जिन्होंने पुष्टिमार्ग की स्थापना की और कृष्ण भक्ति का प्रचार किया।

Q13. रामानंद किस भक्ति परंपरा से संबंधित थे?
a) कृष्ण भक्ति
b) राम भक्ति
c) शिव भक्ति
d) शक्ति भक्ति

Show Answer

Correct Answer: b) राम भक्ति
Explanation: रामानंद राम भक्ति परंपरा से संबंधित थे। वे 14वीं-15वीं शताब्दी के प्रसिद्ध संत थे जिन्होंने उत्तर भारत में राम भक्ति का प्रचार किया। उन्होंने जाति-पाति के भेदभाव को नकारा और सभी वर्गों के लोगों को अपना शिष्य बनाया। कबीर, रैदास जैसे प्रसिद्ध संत उनके शिष्य माने जाते हैं।

Q14. सूरदास किस भक्ति धारा के प्रमुख कवि थे?
a) राम भक्ति
b) कृष्ण भक्ति
c) निर्गुण भक्ति
d) शिव भक्ति

Show Answer

Correct Answer: b) कृष्ण भक्ति
Explanation: सूरदास कृष्ण भक्ति धारा के प्रमुख कवि थे। वे 16वीं शताब्दी के महान कवि थे जिन्होंने कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। उनकी प्रमुख रचना ‘सूरसागर’ है। सूरदास वल्लभाचार्य के शिष्य थे और अष्टछाप कवियों में प्रमुख स्थान रखते हैं।

Q15. संत तुकाराम किस भक्ति आंदोलन से जुड़े थे?
a) वल्लभाचार्य
b) संत नामदेव
c) संत ज्ञानेश्वर
d) वारकरी संप्रदाय

Show Answer

Correct Answer: d) वारकरी संप्रदाय
Explanation: संत तुकाराम वारकरी संप्रदाय से जुड़े थे। वे 17वीं शताब्दी के प्रसिद्ध मराठी संत और कवि थे जिन्होंने भगवान विट्ठल (विष्णु) की भक्ति की। वारकरी संप्रदाय महाराष्ट्र में प्रमुख भक्ति संप्रदायों में से एक है।

Q16. संत कबीर का गुरु कौन था?
a) रामानंद
b) रविदास
c) नानक
d) तुलसीदास

Show Answer

Correct Answer: a) रामानंद
Explanation: संत कबीर का गुरु रामानंद थे। कबीर 15वीं शताब्दी के प्रसिद्ध निर्गुण भक्ति संत थे जिन्होंने सामाजिक और धार्मिक सुधारों का प्रचार किया। रामानंद ने उन्हें दीक्षा दी और उनके विचारों पर गहरा प्रभाव डाला।

Q17. गुरु अर्जन देव ने किस धार्मिक स्थल की स्थापना की थी?
a) स्वर्ण मंदिर
b) हेमकुंड साहिब
c) तारण तारण साहिब
d) ननकाना साहिब

Show Answer

Correct Answer: c) तारण तारण साहिब
Explanation: गुरु अर्जन देव ने तारण तारण साहिब की स्थापना की थी। वे सिख धर्म के पांचवें गुरु थे और उन्होंने इस धार्मिक स्थल की स्थापना 16वीं शताब्दी में की थी। यह स्थल पंजाब के तारण तारण जिले में स्थित है।

Q18. निम्नलिखित में से कौन सा सूफी संत चिश्ती सिलसिले से संबंधित था?
a) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
b) शेख निजामुद्दीन औलिया
c) बाबा फरीद
d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Correct Answer: d) उपरोक्त सभी
Explanation: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, शेख निजामुद्दीन औलिया और बाबा फरीद सभी चिश्ती सिलसिले से संबंधित थे। चिश्ती सिलसिला भारत में सबसे प्रमुख सूफी सिलसिलों में से एक है और इन संतों ने इसके प्रचार और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Q19. संत ज्ञानेश्वर ने किस ग्रंथ की रचना की थी?
a) ज्ञानेश्वरी
b) रामचरितमानस
c) बीजक
d) गुरु ग्रंथ साहिब

Show Answer

Correct Answer: a) ज्ञानेश्वरी
Explanation: संत ज्ञानेश्वर ने ज्ञानेश्वरी की रचना की थी। यह मराठी भाषा में भगवद गीता की टीका है। संत ज्ञानेश्वर 13वीं शताब्दी के प्रसिद्ध मराठी संत और कवि थे जिन्होंने भक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा संत निर्गुण भक्ति का प्रचारक था?
a) तुलसीदास
b) सूरदास
c) कबीर
d) मीराबाई

Show Answer

Correct Answer: c) कबीर
Explanation: कबीर निर्गुण भक्ति का प्रचारक था। उन्होंने निराकार ईश्वर की भक्ति की और मूर्ति पूजा का विरोध किया। कबीर 15वीं शताब्दी के प्रसिद्ध संत कवि थे जिन्होंने सामाजिक समानता और धार्मिक सहिष्णुता का संदेश दिया।

Scroll to Top